अक्षर
*"अंग्रेजी में 'THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER A LAZY DOG' एक प्रसिद्ध वाक्य है। अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर उसमें समाहित हैं। किन्तु कुछ कमियाँ भी हैं :-* 1) अंग्रेजी अक्षर 26 हैं और यहां जबरन 33 अक्षरों का उपयोग करना पड़ा है। चार O हैं और A,E,U तथा R दो-दो हैं। 2) अक्षरों का ABCD... यह स्थापित क्रम नहीं दिख रहा। सब अस्तव्यस्त है। - - - - - - - - - - - - - - - - - *("अब संस्कृत में चमत्कार देखिए.!")*- . . *क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञो S टौठीडढण:।* *तथोदधीन पफर्बाभीर्मयो S रिल्वाशिषां सह।।* (अर्थात्)- पक्षियों का प्रेम , शुद्ध बुद्धि का , दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत , शत्रु-संहारकों में अग्रणी , मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन ? राजा मय कि जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं। आप देख सकते हैं कि संस्कृत वर्णमाला के सभी 33 व्यंजन इस पद्य में आ जाते हैं। इतना ही नहीं , उनका क्रम भी यथायोग्य है। ------------------ एक ही अक्षरों का अद्भूत अर्थ विस्तार.