व्याकरण (भ्वादिगण)

 

               विषय - व्याकरण (भ्वादिगण)

 

1."सार्वधातुक लिङ् के परे अनन्त्य सकार का लोप हो जाता है" - इस सूत्र का नाम बतायें

🔅 लिङ्गः सलोपोऽनन्त्यस्य

2.मांङि लुङ् सूत्र को समझायें

🔅 माङ् शब्द के उपपद होने पर धातु से परे लुङ् प्रत्यय हो।

3. आडजादिनाम् सूत्र को समझायें।

🔅 लङ् ,लङ्, लृङ् के परे होने पर अजादि अंग को आट् का आगम हो तथा वह आट् उदात्त हो।

4. ईट् आगम विधायक सूत्र कौनसा है?

🔅अस्तिसिचोऽपृक्ते

 

5."इट् से परे  सकार का लोप हो ईट परे हो तो" इस सूत्र का नाम बताईये ।

🔅इट् ईटि

 

6. 'पुगन्तलघुपधस्य च' सूत्र को समझायें ।

🔅पगन्त तथा लघुपध इक् के स्थान पर गुण आदेश हो (सार्वधातुक या आर्धधातुक परे हो तो)

 

7."सिच् ,अभ्यस्त तथा विद् धातु से परे ङित् लकार सम्बन्धी झि के स्थान पर जुस् आदेश हो "- इस सूत्र का नाम बतायें ।

🔅सिजभ्यस्तविदिभ्यश्च

 

8. अस्तिसिचोऽपृक्ते सूत्र कार्य समझायें ।

🔅विद्यमान सिंच् अथवा अस् धातु से परे अपृक्त हल् को ईट् का आगम होता है।

 

9. आत्+ इस् +त्  के पश्चात आत् +इस् +ईट् +त्  - यहां पर ईट् का आगम किस सूत्र से होता है?

🔅 अस्तिसिचोऽपृक्ते

 

10. लघुपध का अर्थ समझायें ।

🔅 जिसकी उपधा लघु हो ।

 

11. अंयोगाल्लिट् कित् सूत्र को समझायें ।

🔅 असंयोग से परे अपित् लिट् कित् हो।

 

12. कुहोश्चुः सूत्र को समझायें।

🔅अभ्यास के कवर्ग और हकार के स्थान पर चवर्ग आदेश होता है।


Comments

Popular posts from this blog

संस्कृत-साहित्य की प्रमुख पुस्तकों के मङ्गलाचरण

अर्थसंग्रहः अनुसार धर्म विवेचनम्

वेदान्त दर्शनम्